बिलासपुर रेल हादसा अपडेट: मृत लोको पायलट की बेटियों की पढ़ाई और शादी का खर्च उठाएगी क्लीन कोल एंटरप्राइजेज

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 4 नवंबर 2025 को बिलासपुर में हुए भीषण रेल दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवारों को राहत की किरण दिखाई दी है। क्लीन कोल एंटरप्राइजेज प्रा. लि. ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोको पायलट विद्या सागर कुशवाहा की तीनों बेटियों की शिक्षा और विवाह का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है।

कंपनी की घोषणा

कंपनी के निदेशक संजय अग्रवाल ने जिला कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर औपचारिक ऐलान किया कि कंपनी पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। इसके तहत:

  • स्वर्गीय लोको पायलट की तीनों बेटियों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी कंपनी उठाएगी।
  • जब इन बेटियों का विवाह होगा, कंपनी आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • उसी हादसे में जिन परिवारों के सभी सदस्य असमय निधन हो गए, उनके एकमात्र बचे बच्चे की शिक्षा भी कंपनी वहन करेगी।

प्रक्रिया और समन्वय

संजय अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं, इसलिए जब स्थिति सामान्य होगी, तब परिवार से संपर्क कर आवश्यक जानकारी एकत्र की जाएगी। इसके बाद सहायता प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

सामाजिक जिम्मेदारी और संदेश

कंपनी ने पत्र की प्रति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक को भी भेजी है। संजय अग्रवाल ने कहा कि कंपनी इस मुश्किल समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हर संभव सहयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *