रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा सुकमा और दंतेवाड़ा में की गई 12 ठिकानों पर छापेमारी का स्वागत किया है। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि अरनपुर IED ब्लास्ट मामले में हुई कार्रवाई पूरी तरह से स्पष्ट और अपेक्षित थी, और यह होना ही चाहिए था।
माओवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कदम
विजय शर्मा ने बताया कि एनआईए की इस कार्रवाई में सीपीआई के सशस्त्र कैडर के खिलाफ कदम उठाए गए, जिसमें नकदी, लेवी रसीदें और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से बस्तर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित होगी।

SIR और कांग्रेस पर बयान
डिप्टी सीएम ने SIR (Special Intensive Revision) और BLO (Booth Level Officer) से जुड़े विवाद पर कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने आपसी विवाद सुलझाए, तब तक उनका समय निकल चुका होगा। इसके साथ ही, घुसपैठियों के बारे में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी घुसपैठ पकड़ी जाएगी, उनका पूरा नाम सार्वजनिक किया जाएगा।
BJP का वोट बैंक और मेहनत
BJP के वोट बैंक पर उठाए गए सवालों पर विजय शर्मा ने कहा, “हमने दिल चुराया है, वोट नहीं। जनता BJP को दिल से पसंद करती है। इसके लिए 24 घंटे मेहनत करनी पड़ती है, हम रोज कमाते-खाते जनता के लिए परिश्रम करते हैं।” उन्होंने साफ किया कि BJP का कोई फिक्स वोट बैंक नहीं है, जबकि कांग्रेस पहले अपने विवाद से उबरने के बाद ही SIR पर ध्यान देगी।
धान खरीदी पर तैयारी
धान खरीदी को लेकर डिप्टी सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी तैयारी में है। पिछली बार प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी हुई थी और इस बार भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बाहर से कोई धान न आए। यदि कोई ऐसा पाया गया तो उसे राजसात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरीदी पिछली बार की मात्रा के आसपास ही होगी और सरकार पारदर्शिता बनाए रखेगी।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सुरक्षा, किसान कल्याण और प्रशासनिक पारदर्शिता को प्राथमिकता दे रही है।