CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 14 नवंबर को होगी कैबिनेट बैठक, धान खरीदी और शीतकालीन सत्र पर हो सकती है बड़ी चर्चा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की अहम बैठक 14 नवंबर 2025, शुक्रवार सुबह 11 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी। यह बैठक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में इस वर्ष की धान खरीदी व्यवस्था पर अंतिम समीक्षा और उससे जुड़े प्रशासनिक निर्णयों को मंजूरी दिए जाने की संभावना है।

कैबिनेट की इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि तय करने पर भी चर्चा हो सकती है। राज्य सरकार सत्र से पहले प्रमुख नीतिगत फैसलों पर सहमति बनाना चाहती है, ताकि विधानसभा में इन्हें औपचारिक रूप से प्रस्तुत किया जा सके।

इसके साथ ही, जनजाति गौरव दिवस (Tribal Pride Day) के आयोजन को लेकर भी चर्चा होने के आसार हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित आगमन की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने संबंधित विभागों को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

जानकारों के मुताबिक, बैठक में राज्य के कृषि, उद्योग, शिक्षा, और वित्त विभागों से जुड़ी कई नीतिगत योजनाओं पर भी निर्णय हो सकता है। प्रदेश के किसानों के लिए राहत उपाय, बिजली बिल सब्सिडी से जुड़ी समीक्षा, तथा नवा रायपुर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ की साय सरकार की यह बैठक आगामी सत्र से पहले नीति निर्धारण और प्रशासनिक तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कैबिनेट बैठक में कौन-कौन से प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *