रायपुर। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मधुर स्वर साधिका सुलक्षणा पंडित के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने अपनी सुरों और अभिनय से प्रदेश का नाम रौशन किया।

सुलक्षणा पंडित का जन्म रायगढ़ के रामगुड़ी पारा स्थित अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में हुआ। उनके पिता, प्रताप नारायण पंडित, राजा चक्रधर सिंह के दरबार के प्रसिद्ध तबला वादक थे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुलक्षणा जी की आवाज में सादगी, भाव और छत्तीसगढ़ की मिट्टी की सुगंध झलकती थी।
सुलक्षणा पंडित ने सिर्फ 9 साल की उम्र में गायन शुरू किया। उन्होंने 1967 में फिल्म ‘तकदीर’ में लता मंगेशकर के साथ गाया ‘सात समंदर पार से’ और अपनी पहचान बनाई। 1975 में फिल्म ‘उलझन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुलक्षणा ने 1976 में फिल्म ‘संकल्प’ के गाने ‘तू ही सागर तू ही किनारा’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता। उनका आखिरी प्लेबैक गाना 1996 में फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में रिलीज हुआ।
सीएम साय ने कहा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।”
सुलक्षणा पंडित का योगदान न केवल बॉलीवुड में याद किया जाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर में उनका नाम अमर रहेगा।
