नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद बिहार चुनाव के पहले चरण में पुणे की महिला की स्याही लगी उंगली वाली फोटो वायरल होने से नया विवाद खड़ा हो गया है।
फोटो में वकील उर्मी अपनी वोटिंग के बाद सेल्फी लेती दिख रही हैं, जिसमें उनकी उंगली पर स्याही का निशान साफ देखा जा सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे इस बात का उदाहरण बताया कि कैसे एक राज्य के वोटर दूसरे राज्य में वोट डाल सकते हैं। इससे पहले हरियाणा में भी एक ब्राजीलियाई महिला की फोटो वायरल होकर मामले को तूल दिया था।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इसे ‘नकली जनादेश’ करार दिया। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने मजाकिया पोस्ट के माध्यम से इस घटना को उजागर किया और आरोप लगाया कि भाजपा बहु-राज्यीय वोटिंग की प्रक्रिया में शामिल है। मामले ने चुनावी आरोप-प्रत्यारोप की गर्माहट को और बढ़ा दिया है।