जांजगीर-चांपा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च के दौरान मंच पर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल के बीच कुर्सी को लेकर कहासुनी हो गई।
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं के बीच मंच पर ही बहस हुई। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल हाथ जोड़ते हुए नजर आते हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
कयास लगाया जा रहा है कि कमला देवी पाटले के पास रखी कुर्सी के बेहद निकट किसी के बैठने या हाथ लगने से विवाद की स्थिति बनी। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि एकता के संदेश के लिए आयोजित कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर विवाद होना कितना उचित है।