रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को राजधानी में आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे वे मंत्रालय में आयोजित वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सुबह 11:15 बजे वे नया रायपुर स्थित IIIT पहुंचेंगे, जहां मेक इन सिलिकॉन – नेशनल सिंपोजियम ऑन एनबलिंग इंडिजीनियस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 12:25 बजे मुख्यमंत्री साय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे वे सरदार बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचकर वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के मुख्य समारोह में भाग लेंगे।
अगर आप चाहें तो मैं इसे और छोटे या बुलेट-प्वाइंट फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।