बिहार चुनाव 2025: पहले फेज में हॉट सीटों पर मुकाबला तेज, पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान, ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

बिहार। राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज की वोटिंग गुरुवार शाम 6 बजे समाप्त हो गई। सुबह 7 बजे से चली मतदान प्रक्रिया में कुल 64.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। बेगूसराय में सबसे अधिक 67.32 फीसदी और शेखपुरा में सबसे कम 52.36 फीसदी वोटिंग हुई। राजधानी पटना में 55.02 फीसदी मतदान हुआ।

शहरी इलाकों में मतदान कम

अतिसंवेदनशील 56 बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर शाम 5 बजे तक ही मतदान कराया गया। इस बार शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह अपेक्षाकृत कम दिखा। पटना के कुम्हरार में 39.52%, दीघा में 39.10% और बांकीपुर में 40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

पहले फेज में 1314 उम्मीदवार मैदान में

पहले फेज के मतदान के साथ ही 18 जिलों की 121 सीटों पर कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इनमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखी जा रही है। राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। दूसरा फेज और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

मुख्य राजनीतिक चेहरे और हॉट सीटें

इस चरण में दो उपमुख्यमंत्री समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। 10 सीटों पर मुकाबला खासा प्रतिस्पर्धात्मक माना जा रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे बड़े राजनीतिक चेहरे शामिल हैं।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और घटनाएं

दिनभर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए। कुछ क्षेत्रों में हल्की झड़पें हुईं। लखीसराय में भाजपा प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ, जबकि दरभंगा के घनश्यामपुर में फर्जी वोटिंग के दो मामले सामने आए। जाले विधानसभा क्षेत्र में दो पोलिंग एजेंटों के बीच विवाद और पथराव की घटना भी हुई।

विशेष क्षेत्रों में मतदान समय पहले समाप्त

मुंगेर, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर जैसे क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक ही मतदान संपन्न कराया गया।

लालू परिवार ने किया मतदान

पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने वोट डाला। उनके साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव और बहन मीसा भारती भी मतदान के लिए उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *