दुर्ग। खारुन नदी स्थित कुम्हारी पुल के पास मंगलवार सुबह एक कोयला लदा ट्रेलर अचानक आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया। घटना सुबह करीब 10:15 बजे की है। ट्रेलर रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था, तभी कुम्हारी टोल से पहले हाइवे ब्रिज पर वाहन में आग लग गई।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। ट्रेलर के चालक और परिचालक की स्थिति को लेकर भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूचना मिलने पर कुम्हारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के चलते रायपुर–दुर्ग हाईवे पर लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात प्रभावित रहा और लंबा जाम लग गया।