Dastak Abhiyan : नोडल अधिकारी शीला धृतलहरें पहुंची सोनाखान वनांचल के ग्राम रीकोकला

Dastak Abhiyan :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Dastak Abhiyan : पालक -शिक्षक मेगा बैठक में दी जानकारी

 

 

Dastak Abhiyan : सोनाखान / कसडोल !    छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार- भाटापारा जिला में “दस्तक अभियान ” के अंतर्गत जनपद पंचायत कसडोल के ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर ग्राम पंचायतों सह- आश्रित ग्रामों में संचालित विभिन्न विभागों के गतिविधियों तथा संचालित विभिन्न योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रतिमाह के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण किया जाकर प्रतिवेदन प्राप्त किया जाना है जिसकी समीक्षा प्रतिमाह कलेक्टर जिला बलौदाबाजार -भाटापारा द्वारा समय-समय पर किया जाना है !

 

तदनुसार जनपद पंचायत कसडोल से आबंटित ग्राम पंचायत में निरीक्षण एवं विभागीय गतिविधियों के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने एवं दस्तक एप में एंट्री करने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को विकासखंड के विभिन्न अंकित ग्रामों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है !

 

Dastak Abhiyan :  जिसके अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग कसडोल परियोजना के टुंडरा सेक्टर की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती शीला धृतलहरे को सोनाखान परियोजना के चांदन सेक्टर के अंतर्गत वनग्राम रीकोकला में नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है ! जहां आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को नोडल अधिकारी श्रीमती शीला धृतलहरे व स्कूल समन्वयक गेंद कुमार दीवान , प्राचार्य सुरेश कुमार बरिहा एवं अन्य शिक्षकों द्वारा पालक- शिक्षक मेगा बैठक में उपस्थित होकर बच्चों के पालकों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए समग्र जानकारी प्रदान की गई ! पालक- शिक्षक मेगा बैठक में बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु पहल की गई है !

 

Saraipali : गौरव विद्या मंदिर में छात्राओं ने किया पौधारोपण

 

पालक -शिक्षक बैठक में शिक्षकों की उपस्थिति की संख्या 20 रही ! बैठक में उपस्थित पालकों की संख्या 50 रही ! दस्तक ऐप डाउनलोड कराए गए पालकों की संख्या 5 रही ! उपस्थित पालकों ने जो मुद्दे उठाए उनकी संख्या 4 रही ! बैठक में उपस्थित काउंसलर की संख्या 1थी ! इस प्रकार 6 अगस्त 2024 को सोनाखान के वनांचल ग्राम रीकोकला में शिक्षक -पालक मेगा बैठक कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा!