रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर और राजनांदगांव जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10:10 बजे निवास सिविल लाइन रायपुर से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगे, जहां उनका आरक्षित कार्यक्रम रहेगा।
इसके बाद वे सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित संथ लेक पहुंचकर सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले का अवलोकन करेंगे। दोपहर 12:35 बजे वे राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे और लगभग 1:10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 2:10 बजे उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 2:35 बजे स्टेट स्कूल ग्राउंड में आयोजित “लखपति दीदी सम्मेलन” में भाग लेंगे। कार्यक्रमों के पश्चात मुख्यमंत्री शाम 3:55 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौट आएंगे।
शाम 5 बजे वे नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्य अलंकरण और रजत महोत्सव समापन समारोह में शामिल होंगे।