पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन रहा। शाम पांच बजे प्रचार अभियान थम गया। अंतिम दिन एनडीए और अन्य दलों के बड़े नेताओं ने राज्य के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं।
इसी दौरान मुजफ्फरपुर जिले के पारू में लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की सभा में हंगामा हो गया। बताया गया कि जनसभा के दौरान कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते उन्होंने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।
जानकारी के अनुसार, पारू में चिराग पासवान की सभा सुबह 11 बजे निर्धारित थी, लेकिन वे करीब पांच घंटे की देरी से शाम चार बजे पहुंचे। देर से पहुंचने पर भीड़ बेकाबू हो गई और मंच की ओर बढ़ने लगी। सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन अफरातफरी मच गई। चिराग ने मात्र पांच मिनट का संबोधन किया और कार्यक्रम जल्द समाप्त करना पड़ा।
घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और सभा स्थल से लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।