रायपुर : संगीत में गहरी रुचि रखने वाली महिलाओं का समूह स्वराधना 20 से अधिक महिलाओं का समूह है जिसमें हर महीनें अलग-अलग थीम पर गाने तैयार कर लाइव म्यूजिक की प्रस्तुति दी जाती है और यह सिलसिला काफी लंबे समय से चला आ रहा है। स्वराधना समूह की महिलाओं ने इस बार दिवाली और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ मिलकर गाया। समूह की सदस्य मीना पंजवानी और प्रीति मजीठिया के मुख्य स्वर में इसकी प्रस्तुति हुई साथ ही बाकी महिला सदस्यों ने साथ देकर इसे और मधुर बनाया।
‘अरपा पैरी के धार’ के मधुर स्वर से गूंजा स्वराधना समूह…

04
Nov