रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर का आकाश भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के शानदार करतबों से गूंजने वाला है। वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से 5 नवंबर को सुबह 10 बजे सेंध लेक के ऊपर इस ऐतिहासिक एरो शो का आयोजन किया जा रहा है। वायुसेना के पायलट अपने कौशल, अनुशासन और पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे। सूर्यकिरण दल रायपुर पहुंच चुका है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जैसे वर्ष 2009 में बूढ़ा तालाब के ऊपर हुए एरो शो को जनता ने अभूतपूर्व सफलता दिलाई थी, उसी तरह इस बार भी सेंध लेक में होने वाले शो को यादगार बनाया जाए।
इस भव्य आयोजन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर विशेष अनुरोध किया था कि राज्योत्सव के अवसर पर सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का प्रदर्शन रायपुर में आयोजित किया जाए। रक्षा मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए औपचारिक अनुमति प्रदान की।
यह दूसरा अवसर होगा जब सूर्यकिरण टीम रायपुर के आकाश में अपने करतब दिखाएगी। वर्ष 2009 में भी इस टीम ने रायपुर के बूढ़ा तालाब के ऊपर शानदार प्रदर्शन किया था, जो बृजमोहन अग्रवाल के ही प्रयासों से संभव हुआ था। उस समय वे राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे।
लगातार दूसरी बार भारतीय वायुसेना की इस गौरवशाली टीम को रायपुर लाना सांसद अग्रवाल के राष्ट्रप्रेम, दूरदर्शिता और छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प का प्रतीक माना जा रहा है।