रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्योत्सव के अंतिम दिन 5 नवंबर को नवा रायपुर में भव्य एयर शो का आयोजन किया जाएगा। सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम शानदार हवाई करतब पेश करेगी।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो चरणों में होगा। पहले चरण में वायुसेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों द्वारा रोमांचक करतब दिखाए जाएंगे, इसके बाद जवान 8 हजार फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग करेंगे। दूसरे चरण में सूर्य किरण टीम का एयरोबेटिक शो होगा। कार्यक्रम के लिए सेंध तालाब क्षेत्र में लगभग एक लाख दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
एयर शो की तैयारियों के तहत 4 नवंबर को रिहर्सल किया जाएगा। इसके चलते दोनों दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच कुछ वाणिज्यिक उड़ानों के विलंब होने की संभावना जताई गई है, हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
वायुसेना की तकनीकी टीम 2 नवंबर को रायपुर पहुंची और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। एयर शो के लिए नौ विमान और दो हेलीकॉप्टर शामिल किए गए हैं। तकनीकी जांच के कारण कुछ फ्लाइट्स की समय-सारणी प्रभावित हुई। लखनऊ-रायपुर की उड़ान सवा नौ की बजाय सवा आठ बजे पहुंची, वहीं हैदराबाद, भुवनेश्वर और दिल्ली की दो फ्लाइटों पर भी असर पड़ा।