इंदौर। गुजरात के चर्चित दिव्यांग आरटीआई एक्टिविस्ट रसिक भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कमलेश सोलंकी के रूप में हुई है, जिस पर सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप है।
गुजरात पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर भंवरकुआ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को इंदौर से पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को गुजरात के थराद नर्मदा नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान रसिक भाई के रूप में हुई थी। हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी कमलेश सोलंकी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।