पीएम मोदी 7 नवंबर को काशी से दिखाएंगे खजुराहो वंदे भारत को हरी झंडी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे बनारस रेलवे स्टेशन पर वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बरेका मैदान से बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे।

ट्रेन नंबर 26422 वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत सुबह 5:25 बजे वाराणसी से रवाना होकर विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा होते हुए दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 26421 खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 11 बजे वाराणसी आएगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। 443 किलोमीटर की दूरी मात्र साढ़े सात घंटे में पूरी होगी। इससे यूपी और एमपी के बीच पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम इसी दौरान फिरोजपुर-दिल्ली और लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे। रेलवे ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *