रायपुर। प्रेम संबंध टूटने और बातचीत बंद होने से नाराज एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की मां पर हथौड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रायपुरा, गौरा चौक स्थित यादवपारा की है। युवती की शिकायत पर डीडीनगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
यादवपारा निवासी आरती विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान देवेंद्र नगर निवासी दीपक अग्रवाल से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। परिवार वालों को यह संबंध पसंद नहीं था, जिसके चलते आरती ने अलग मकान लेकर रहना शुरू किया। जनवरी में वह खम्हारडीह में किराए के मकान में रहने लगी, इसी दौरान दीपक द्वारा मारपीट की घटनाएं होने लगीं। इससे परेशान होकर आरती ने संबंध तोड़ दिए और वापस अपनी मां के पास आ गई।
आरती के बातचीत बंद करने पर दीपक ने उसका नंबर ब्लॉक किए जाने के बाद नया सिम लेकर उसकी मां से संपर्क साधने की कोशिश की। आरती से बात न कराने पर उसने आरती की मां से गाली-गलौज की। शुक्रवार को जब आरती की मां काम पर जा रही थीं, तभी दीपक अपने साथी के साथ पहुंचा और उनके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।