अभनपुर. नवापारा नगर के दम्मानी कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची का नाम अरहमा खान (8) पिता अब्दुल खान है. वह अपने घर की छत पर खेल रही थी, तभी हल्की बारिश के दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई. करंट लगने से वह छत से नीचे गिर पड़ी. आवाज सुनकर मां मौके पर पहुंची और मदद के लिए पुकारा. परिजन तुरंत उसे शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिकायत कई बार विभाग से की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.