रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंचेंगे। राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत महोत्सव समारोह में प्रधानमंत्री 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
बच्चों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में “दिल की बात” कार्यक्रम के तहत “जीवन का उपहार” समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे जन्मजात हृदय रोगों का सफल उपचार करा चुके 2,500 बच्चों से बातचीत करेंगे।
“शांति शिखर” आध्यात्मिक केंद्र का उद्घाटन
सुबह 10:45 बजे प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी संस्थान के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र नवा रायपुर अटल नगर में स्थित एक आधुनिक आध्यात्मिक एवं ध्यान संस्थान है, जिसका उद्देश्य शांति और आत्मविकास को बढ़ावा देना है।
विधानसभा भवन और अटल प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर आधारित है और सौर ऊर्जा व वर्षा जल संचयन प्रणाली से सुसज्जित है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण
दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय जनजातीय वीरों के साहस, बलिदान और योगदान को समर्पित है। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री “आदि शौर्य” ई-बुक और पोर्टल का शुभारंभ करेंगे तथा वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
रजत महोत्सव में करेंगे जनसमूह को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:30 बजे आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित 14,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री राज्य की जनता को संबोधित भी करेंगे।