बिलासपुर के कोचिंग हब में हंगामा: छात्रों ने किया प्रदर्शन, बोले—या तो पढ़ाओ या पैसा लौटाओ

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की शिक्षा नगरी बिलासपुर में आज कोचिंग छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। गांधी चौक स्थित कंपटीशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर के बाहर सैकड़ों छात्र-छात्राएं एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने हाथों में बैनर और प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी की — “या तो पढ़ाओ, या पैसा लौटाओ।”

आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने 50 से 60 हजार रुपये तक की फीस जमा की थी, लेकिन कोचिंग सेंटर में कई महीनों से पढ़ाई पूरी तरह बंद है। आरोप है कि संस्थान के शिक्षकों को 6-8 महीने से वेतन नहीं मिला, जिसके चलते उन्होंने क्लास लेना बंद कर दिया है।

छात्रों का कहना है कि वे रोज क्लास के लिए पहुंचते हैं, लेकिन न शिक्षक आते हैं और न प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिया जाता है। आज जब हालात बेकाबू हुए तो विद्यार्थियों ने कोचिंग सेंटर के बाहर नारेबाजी करते हुए फीस वापसी और क्लास शुरू करने की मांग की।

कई छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर को लंबे समय से “कोचिंग हब” के रूप में जाना जाता है, लेकिन ऐसे हालात ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल कोचिंग प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच की बात कही है।

यह विरोध सिर्फ एक संस्थान तक सीमित नहीं है — यह छात्रों के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल है। अब देखना होगा कि प्रशासन और कोचिंग संचालक मिलकर इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *