बलरामपुर। शहर में बीती रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार हिंदू चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

घटना शुक्रवार देर रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। सुबह जब दुकान संचालक पहुंचे तो उन्होंने शटर टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से फिंगरप्रिंट, पदचिह्न और अन्य सबूत जुटाए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने गैस कटर या लोहे के औजारों से शटर तोड़ा और अंदर रखी तिजोरी व गहनों के काउंटर को खंगाला। उसके बाद कीमती जेवर और नगद लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा का माहौल है।
ASP विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और एक्सपर्ट टीम की मदद ली जा रही है। दुकान मालिक से पूरी जानकारी लेकर चोरी गए माल का मूल्यांकन किया जा रहा है।
वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि यह वारदात पूरी तरह योजनाबद्ध थी और चोरों को इलाके की अच्छी जानकारी थी। पुलिस टीम ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
 
	
 
											 
											 
											 
											