रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि एक समय छत्तीसगढ़ शिक्षा और समानता के लिए आंदोलित रहता था तथा पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आभार है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। कश्यप ने कहा कि अब राज्य अपने गठन के पच्चीस वर्ष पूरे कर रहा है और रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को कई सौगातें भी देंगे।
मोदी की गारंटी पर कांग्रेस ही उठा रही सवाल : केदार कश्यप
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आमजनता नहीं, केवल कांग्रेस ही इस पर प्रश्न उठा रही है। उन्होंने कहा कि जनता पहले ही कांग्रेस की नीतियों पर प्रश्न खड़ा कर चुकी है और हर चुनाव में कांग्रेस को पराजित किया है। आने वाले समय में भी कांग्रेस की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।
कुछ लोग शांति भंग करने की कोशिश में लगे हैं : मंत्री केदार कश्यप
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा प्रकरण पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित है। सरकार ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राज्य की शांति और सौहार्द को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता ऐसे तत्वों को समय आने पर जवाब देगी।
 
	
 
											 
											 
											 
											