रायपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे शुक्रवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। विमानतल से सीधे राजभवन जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
शनिवार, 1 नवंबर को वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे पुनः राजभवन लौटेंगे, जहां विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजकर 15 मिनट पर नियमित विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।