:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। नए वन मंडलाधिकारी ऋषभ जैन अपने चेंबर और निवास की साजसज्जा में लगे हुए, आपको बता दे कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व डीएफओ चेंबर में आग लगने के वजह से लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया था, परंतु नए डीएफओ ऋषभ जैन के आते ही फिर से अपने चेंबर का जीर्णोद्धार कर उच्च क्वालिटी की फर्निचर व पेंट पुट्टी की जा रही है, डीएफओ अपने चेंबर को सजाने में शासकीय राशि फूंकने में व्यस्त है.

तो वहीं डीएफओ निवास के मॉड्यूलर किचन से लेकर स्मार्ट बेडरूम तक उच्च गुणवत्ता की महंगी वस्तुएं लगाए जा रहे हैं, इसमें भी लाखों रुपए की राशि खर्च की जा रही है। जिसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्य वन सरंक्षक कांकेर राजेश चंदेले ने पत्र जारी करते हुए कोंडागांव डीएफओ को शिकायतकर्ता के उपस्थित में स्वयं जाकर 15 दिवस के भीतर जांच कर कार्यालय को प्रस्तुत करें कहा गया था। लेकिन 15 दिवस बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच शुरू नहीं किया गया है।
आपको बात दे शासकीय क्वाटर में निवासरत वन विभाग के छोटे कर्मचारी बारिश के दिनों में अपने शासकीय घर में छत से पानी टपकने से परेशान रहते है, पॉलीथिन के भरोसे उनका जीवन चलता रहा है तो वहीं बड़े शौकीन अधिकारी किस तरह शासकीय राशि का दुरूपयोग करते है, इसका जीता जगता उदाहरण आपके सामने है,
वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा भवन मरम्मत के लिए कई बार आवेदन दिया गया लेकिन आज पर्यन्त तक भवन की मरम्मत नही हो पाई है। बड़े साहब अपनी शान-ओ-शौकत के लिए सभी नियम कायदे को दर किनार करते हुए मनचाहे ढंग से अपने बंगले व कार्यालय को रेनोवेट करवा लेते हैं जबकि निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए बजट आभाव का बाहना बना लिया जाता हैं।