सियोल। साउथ कोरिया के बुसान शहर में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। दोनों नेताओं के बीच दो घंटे से अधिक चली वार्ता के दौरान व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देने पर सहमति बनी।
बैठक के बाद ट्रंप ने बताया कि चीन पर लगाए गए टैरिफ को 57 प्रतिशत से घटाकर 47 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बातचीत बेहद सकारात्मक रही और इससे अमेरिका-चीन संबंधों की एक नई शुरुआत होगी।
बैठक में सोयाबीन की खरीद को लेकर भी बड़ा निर्णय हुआ। ट्रंप ने कहा कि चीन तुरंत अमेरिकी सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू करेगा, जिससे अमेरिका के किसानों को राहत मिलेगी।
दोनों देशों के बीच चिप निर्माण, रेयर अर्थ मिनरल्स और फेंटेनाइल जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई। ट्रंप ने बताया कि चीन अब अमेरिका में निर्यात को लेकर किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देगा। साथ ही शी जिनपिंग ने फेंटेनाइल की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात को लेकर भी समझौता हो गया है, जिससे वैश्विक सप्लाई चेन को स्थिरता मिलने की उम्मीद है।
ट्रंप ने इस बैठक को अमेरिका और चीन के बीच संबंधों की नई शुरुआत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग और मजबूत होगा।