बालोद। जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। गुरामी गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भूषण नेताम (55 वर्ष), निवासी अरजपुरी गांव, मन्चुवा थाना क्षेत्र के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी या आरोपियों ने भूषण नेताम पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने की नीयत से गुरामी गांव के जंगल में फेंक दिया गया। शव को ग्रामीणों ने देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए और पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ जारी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।