कटनी में बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस ने की नाकेबंदी

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सोमवार देर शाम बजरंग दल कार्यकर्ता और भाजपा नेता निलेश रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद कैमोर नगर में आक्रोश का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना कैमोर के एसीसी सीमेंट प्लांट के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप की है। बताया गया कि निलेश रजक अपनी बाइक से गुजर रहे थे, तभी दूसरी बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए नगर में बंद जैसे हालात बन गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए। एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धुर्वे ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास आ गए हैं, जिनमें हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है। हत्या की इस वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *