लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना डीएम आवास के पास हुई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 38 वर्षीय ईशान गर्ग, पुत्र पराग गर्ग, निवासी राजाजीपुरम, लखनऊ के रूप में हुई है। घटना की जानकारी 25 अक्टूबर की रात करीब 11:40 बजे हजरतगंज थाने को दी गई थी। सूचना मिलते ही हजरतगंज पुलिस, डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी हजरतगंज और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची।
जांच में पाया गया कि कार स्टार्ट हालत में सड़क किनारे खड़ी थी और ड्राइविंग सीट पर बैठे ईशान गर्ग ने अपनी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली थी। मौके से पुलिस को एक रिवॉल्वर, एक खाली खोखा कारतूस, नौ जिंदा कारतूस और एक पन्नी में रखे चार अतिरिक्त कारतूस बरामद हुए। मृतक के पर्स से रिवॉल्वर का वैध लाइसेंस भी मिला है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।