दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दिल्ली-NCR में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 26 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। 21 से 23 अक्टूबर 2025 के बीच चली इस कार्रवाई में ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री उजागर की गई और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ व रसायन बरामद किए गए।
ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में छापेमारी
डीआरआई ने ग्रेटर नोएडा के एक फार्महाउस पर छापा मारकर 11.40 किलोग्राम एम्फेटामाइन और 110 किलोग्राम से अधिक रसायन जब्त किए, जिनका उपयोग नशीले पदार्थ बनाने में होता था। नेटवर्क के मुख्य सरगना को गुरुग्राम के आवास से गिरफ्तार किया गया, जहां से 1.33 किलोग्राम एम्फेटामाइन बरामद हुआ।
पश्चिमी दिल्ली में ऑपरेशन
पश्चिमी दिल्ली के एक घनी आबादी वाले इलाके में डीआरआई ने संदिग्ध भंडारण और वितरण केंद्र की पहचान की। संकरी गलियों और स्थानीय बाधाओं के बावजूद, सघन तलाशी में 7.79 किलोग्राम कोकीन, 1.87 किलोग्राम हेरोइन, 3.54 किलोग्राम एम्फेटामाइन, 2 किलोग्राम गांजा और 37 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। कुल 108.81 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और 115 किलोग्राम रसायन जब्त किए गए।
अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस ने थाईलैंड से संचालित अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट के मास्टरमाइंड जमजीत केपी उर्फ समझू को मंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। वह भारत में ड्रग तस्करी का नेटवर्क संचालित कर रहा था। इस गिरफ्तारी ने डीआरआई की कार्रवाई को और मजबूती दी।
कार्रवाई का महत्व
यह ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दर्शाता है। डीआरआई और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नेटवर्क के वित्तीय और लॉजिस्टिक ढांचे को बड़ा झटका लगा है। जांच अभी जारी है।