जगदलपुर। नारायणपुर जिले के डुंगा गांव में फूड पॉइजनिंग से पांच लोगों की मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस घटना को लेकर विवादित बयान देते हुए पूर्व सत्ताधारी कांग्रेस सरकार और माओवाद को जिम्मेदार ठहराया है।
बताया गया है कि अबूझमाड़ क्षेत्र के डुंगा गांव में मृत्यु भोज के दौरान दूषित भोजन खाने से दो माह की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 ग्रामीण उल्टी-दस्त की शिकायत से पीड़ित हुए थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र के विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। माओवाद ने भी विकास कार्यों को बाधित किया, जिसके चलते आज भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि वे घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को पीड़ित परिवारों तक त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।