:रमेश गुप्ता:
दुर्ग थाना रानीतराई क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक खूबीराम साहू, ग्राम रेंगाकठौरा का रहने वाला था, जो ग्राम खर्रा में आयोजित मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था। इसी दौरान उसका संबंध ग्राम खर्रा की एक युवती से प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई थी।

इस बात की जानकारी जब युवती के भाई सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर और उसके दोस्तों को हुई, तो उन्होंने मिलकर खूबी राम की हत्या की साजिश रच ली।
रात करीब 2:30 बजे, मृतक पर धारदार चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
प्रकरण में पुलिस ने अप.क्र. 105/2025, धारा 103, 190, 191(1)(2)(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गठित टीम ने आरोपियों की तलाश कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर (23 वर्ष) – ग्राम खर्रा
आशीष साहू (19 वर्ष) – ग्राम खर्रा
मनीष यादव (22 वर्ष) – ग्राम तेलीगुंडरा
सन्नी ढीमर (19 वर्ष) – ग्राम तेलीगुंडरा
आकाश भारती उर्फ बाटूल (18 वर्ष) – टिकरापारा, रायपुर
पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।