बिलासपुर। जिले के मस्तूरी क्षेत्र में दीपावली के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते-खेलते 10 वर्षीय बच्ची की आंख में पूजा के लिए रखी घंटी घुस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सिम्स में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र का एक परिवार दीपावली की पूजा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान परिवार की 10 वर्षीय बच्ची काव्या पटाखे चलाने के लिए दौड़ रही थी। अचानक उसका पैर किसी वस्तु से टकराया और वह गिर पड़ी। गिरने के दौरान वहां रखी पूजा की घंटी उसकी आंख में घुस गई।
हादसे में बच्ची की आंख से लगातार खून बहने लगा, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल उसे सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एक्स-रे और सीटी स्कैन में पता चला कि घंटी उसकी आंख की झिल्ली को पार करते हुए मस्तिष्क तक पहुंच गई है। डॉक्टरों ने न्यूरो सर्जरी की आवश्यकता बताते हुए बच्ची को रायपुर रेफर कर दिया।
वहीं, दीपावली के दौरान जिले में पटाखों से झुलसकर 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।