जांजगीर-चांपा |कोटमीसोनार गांव में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एक युवक की हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। शुरुआती जांच में मामूली विवाद माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसकी पृष्ठभूमि पंचायत चुनाव से जुड़ी रंजिश रही है।

हत्या की साजिश दिवाली की रात रची गई
20 अक्टूबर की रात गांव के ही तालाब के पास रोशन दास, शिवांश पाण्डेय समेत अन्य आरोपी इकट्ठा हुए और वहीं पर बालमुकुंद सोनी की हत्या की योजना बनाई गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले उसे कॉल कर गाली-गलौज की, लेकिन बार-बार फोन काटने के बाद तय हुआ कि उसे घर में घुसकर मार दिया जाएगा।
देर रात सभी आरोपी बालमुकुंद के घर पहुंचे और पटाखे फोड़कर उसे परेशान करने लगे। जब उसने बाहर आकर आपत्ति जताई, तो उससे मारपीट और गाली-गलौज की गई। बालमुकुंद जब अंदर चला गया, तो दो नाबालिग आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए, और बाकी आरोपी भी पीछे-पीछे अंदर आ गए। सभी ने मिलकर बटनदार चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुराना विवाद बना वजह
जांच में सामने आया कि कुछ महीने पहले पंचायत चुनाव के दौरान मृतक और आरोपियों के बीच विवाद और मारपीट हुई थी। हालांकि, तब मामला थाने तक नहीं पहुंचा। कुछ दिन पहले भी गाली-गलौज का नया विवाद हुआ, जिसके बाद दिवाली की रात हत्या की साजिश रची गई।
गिरफ्तार आरोपी — नाम और विवरण
- रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो (उम्र 18 वर्ष 9 माह), निवासी कोटमीसोनार
- शिवांश पाण्डेय उर्फ शिवा (18 वर्ष), निवासी हटरी चौक, कोटमीसोनार
- चंद्रहास पाण्डेय उर्फ लक्की (29 वर्ष), निवासी सोनार पारा, कोरबा
- रामकृष्ण पाठक उर्फ सौरभ पाठक (28 वर्ष), निवासी हटरी चौक, कोरबा
5-6. दो नाबालिग, जिनकी पहचान कानूनी कारणों से उजागर नहीं की गई है
चारों बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

सबूत और जब्ती
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन और बाइक जब्त की है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित पहलुओं पर भी काम कर रही है।
प्रशासन की सख्ती और गांव में तनाव
इस वारदात के बाद कोटमीसोनार गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।