रायगढ़, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ऐसी दर्दनाक घटना ने समाज को हिलाकर रख दिया है, जहाँ एक मासूम बच्चे को अपनी आँखों के सामने अपने माता-पिता की नृशंस हत्या होते देखना पड़ा। यह वारदात घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम कपाटडेरा में बीती रात घटी।

क्या हुआ था?
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सिंह राठिया (35 वर्ष) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30 वर्ष) की लाशें उनके घर के आँगन में रक्तरंजित अवस्था में बरामद हुईं। मृतक के नाबालिग बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसने हत्यारों को अपने माता-पिता को मारते हुए देखा।
अब तक की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी और मृतकों का पंचनामा तैयार किया। बच्चे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है और हत्यारों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।