जीपीएम। थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम बहरीझोरकी नाका जंगल में पकड़े गए पशु तस्करी प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी जागेश्वर नायक, निवासी ग्राम पीरीमहुआ, प्रेमनगर, जिला सूरजपुर, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के सक्रिय गौ सेवकों से सूचना मिली थी कि ग्राम मटियाडांड से कुछ तस्कर अवैध रूप से मवेशियों को मध्यप्रदेश ले जा रहे हैं। घटनास्थल पर की गई घेराबंदी में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 13 मवेशियों को सुरक्षित बरामद किया गया था। मुख्य आरोपी जागेश्वर नायक और उसके कुछ साथी मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए थे।
एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप रात्रे और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव की संयुक्त टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में यह सामने आया कि जागेश्वर नायक मवेशियों की खरीद, चरवाहों की व्यवस्था और उन्हें मध्यप्रदेश के बरघाट-लपटा-गढ़ही मार्ग के रास्ते बूचड़खानों तक भेजने का कार्य संचालित कर रहा था। मौके पर आरोपी से 11 मवेशी, 5 रस्सियां और 5 लाठियां जब्त की गई थीं।
आरोपी को छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 तथा संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई।