रायपुर। नक्सली आत्मसमर्पण को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड हमेशा साफ रहा है, जबकि भाजपा हर बार बयान बदलती रहती है।

दीपक बैज ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने कैंप बनवाए, पट्टे दिए और लोगों का भरोसा जीता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले कांग्रेस की नीति की तारीफ करते थे, अब कह रहे हैं कांग्रेस ने काम नहीं किया — आखिर कौन सा बयान सही है?”
उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार 2 हजार नक्सलियों के सरेंडर की बात कर रही है, तो 2 हजार हथियार कहां हैं, कितने इनामी नक्सली थे और उनका प्रोफाइल क्या है?
बैज ने कहा कि अगर असली नक्सली सरेंडर कर रहे हैं तो यह अच्छी बात है, लेकिन भाजपा सलवा जुडूम आंदोलन को गलत दिशा देने की जिम्मेदार है। “भाजपा ने निहत्थों को हथियार थमाकर आंदोलन को हाईजैक किया, जबकि महेंद्र कर्मा उस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा से सवाल किया कि बस्तर के विकास में दो सालों में उनके दस काम कौन-से हैं? “भाजपा की डूबती रग को हम दबा देते हैं, इसलिए उनकी तिलमिलाहट स्वाभाविक है ।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नीतियों के कारण ही नक्सलवाद 65% तक खत्म हुआ था और अब भाजपा उसी नीति को आगे बढ़ा रही है। “कांग्रेस जो कल कहती थी, वही आज भी कह रही है,” उन्होंने जोड़ा।