रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया, जब जेल से कैदियों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें कैदी जिम करते और सेल्फी लेते नजर आ रहे थे।
घटना के दो दिन पहले वायरल हुए वीडियो में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ जेल की बैरक के भीतर जिम करते और अपने साथियों के साथ तस्वीरें लेते दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कथित रूप से 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच का है। इसके सामने आने के बाद जेल परिसर में मोबाइल फोन और इंटरनेट के खुले उपयोग का मामला उजागर हुआ।
जानकारी के अनुसार, आरोपी रशीद अली पिछले तीन महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसे 11 जुलाई 2025 को थाना टिकरापारा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ 2014 से अब तक हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकी और नशा तस्करी जैसे 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रशीद अली ने पहले जेल के अंदर से अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और फिर खुद का जिम करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में वह यह संदेश देने की कोशिश कर रहा था कि जेल की दीवारों के भीतर भी उसका प्रभाव बरकरार है।
जांच में यह भी सामने आया है कि रशीद अली जेल के अंदर से वसूली और नशे के नेटवर्क संचालित करने में शामिल था। सूत्रों का दावा है कि उसे जेल के कुछ कर्मचारियों से सहयोग मिल रहा था, जिसके चलते उसे मोबाइल फोन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो पा रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच तेज कर दी है।