राजकुमार मल
Bhatapara Big News : जिले मे एक सरकारी स्कूल ऐसा भी जो जिले के अन्य निजी स्कूलों से कम नही
Bhatapara Big News : भाटापारा– जिले मे एक ऐसा भी सरकारी स्कूल हे जो जिले के सरकारी स्कूलों के लिये मिशाल पैदा करती है हम बात कर रहे भाटापारा विकासखंड अंतर्गत आदर्श निर्मल ग्राम पंचायत गुडेलिया की जहाँ समुचित पढाई के संसाधन व्याप्त है साफ सफाई ,आकर्षक बैंच ,डिजिटल क्लास ,आईडी , पूर्ण यूनिफार्म, कम्प्यूटर ,सीसीटीवी कैमरा ,वाई फाई सुविधा खेलकूद संसाधन गुणवत्तायुक्त भवन,प्राकृतिक हरियाली आदि विशेषताओं से परिपूर्ण उक्त स्कूल जहाँ पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला लगती है !
Bhatapara Big News : गौरतलब है कि यह स्कूल सरकारी है परंतु संसाधनों व गुणवत्ता के मामले मे नीजी स्कूल को भी पीछे कर चुके है व जो भी अधिकारी उक्त स्कूल के निरीक्षण व आयोजित कार्यक्रम मे पहुचते है तो सराहना किये बगैर नही रहते यहां तक के जिले बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर रजत बंसल ने उक्त स्कूल को आदर्श माँडल मानकर अन्य सरकारी स्कूलों को भी इसी तरहा प्रेरित किये जाने की बात कही साथ ही जिला पंचायत सीओ जिला एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी ने भी इस स्कूल की सराहना की है गौरतलब है कि उक्त ग्राम क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा का आदर्श गौद ग्राम है !
शिक्षक के अभाव कि पूर्ति पंचायत ने अपने स्तर पर किया
Bhatapara Big News : गौरतलब है की उक्त स्कूल मे एक समय दो सालों के अंतराल मे जो भी शिक्षक सेवानिवृत्त हुये उनकी पूर्ति स्थायी शिक्षक के रुप मे नही हो पाया परंतु स्कूली छात्र छात्राओं को उक्त प्रभाव से बचाने हेतु ग्राम पंचायत ने स्थानीय मद से 4 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की है जिसमे पढाई की व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित हो रही है आदर्श ग्राम पंचायत गुडेलिया के स्कूल मे छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या प्राथमिक शाला अंतर्गत 123 दर्ज संख्या है !
जिसमें बालक 58 व बालिका 65 है व पूर्व माध्यमिक शाला 98 बच्चे अध्ययनरत है जिसमें बलिका 55 व 43 बालक है ,गौरतलब है की स्थानीय पंचायत मद से कार्यरत 4 संविदा टीचर है स्थानीय गुडेलिया ग्राम से ही पढे लिखे है व अपने ज्ञान कि रोशनी आने वाले नवनिहाल भविष्य के लिये फैला रही है जिस पर उनके सेवा से जुडे मन के भाव जानने पर संविदाशिक्षक पार्वती ध्रुव (दिव्यांग) जो कि ग्रेजुएशन डिप्लोमा आईटीआई है जो कि चौथी व पाँचवी क्लास को पढाती है !
उन्होंने पंचायत का धन्यवाद किया जो कि छात्र छात्राओं को पढाने का सुअवसर प्रदान किया संविदा प्रमिला यादव ने बताया कि वह ग्रेजुएशन कम्प्यूटर आईटीआई पढी हुई है व स्थानीय पंचायत मद के सहयोग से 6 से 8वीं क्लास तक पढाई की सेवा दे रही है उन्होंने कहा की जो स्थानीय पंचायत प्रशासन अवसर दिया वह ज्ञान अब गाँव के बच्चों को बाटनें मे गौरान्वित महसूस होता है संविदा शिक्षक हेमन ध्रुव ने बताया कि वह एम. ए. की हुई है व पिछले 2 सालों से यह अपनी सेवा दे रही है उन्होंने कहा की हम बेरोजगार थे परंतु पंचायत के द्वारा यह अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिये पंचायत को धन्यवाद ज्ञापित करते है !
संविदा शिक्षक गोपाल साहू एम. ए. हिन्दी डीसीए कम्प्यूटर शिक्षा सेवा से जुडा कार्य है यह अवसर प्राप्त होना हमारा सौभाग्य है वही कक्षा आठवीं की छात्रा महक से पूछने पर स्कूल के सभी प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियों पर हर्ष जताया अपने स्कूल को अपेक्षाकृत उत्कृष्ट स्कूल बताया
ग्राम का स्कूल और यहाँ के बच्चो को प्राइवेट स्कूल से भी अच्छी सुविधाय मिले इसके लिए हम लोग कार्य कर रहे है ।
संकेत अग्रवाल उपसरपंच गुड़ेलिया
संकुल समंवयक होने के नाते 6से 7 स्कूलों के शिक्षा से जुडे सम्पूर्ण गतिविधियों की निगरानी व जवाबदारी होती है ग्राम पंचायत गुडेलिया जिले का सर्वसुविधायुक्त स्कूल है वही शिक्षकों के अभाव को भी पंचायत स्तर पर शिक्षक नियुक्त कर पढाई जा रही है वही 6 अगस्त को मैगा पालक बैठक होना है जहाँ ग्राम पंचायत गुडेलिया को चुयनित किया गया है ।