रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित ‘सहयोग केंद्र’ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आम जनता से सीधे संवाद किया। तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ और शिकायतें लेकर पहुँचे। सरगुजा जैसे दूर-दराज इलाकों से भी नागरिक बसों के माध्यम से रायपुर आए और विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को लेकर अपनी बात रखी।

केंद्र में सबसे अधिक शिकायतें निर्माण कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी रहीं। उपमुख्यमंत्री साव ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “सहयोग केंद्र का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।”
कार्यक्रम के दौरान साव ने कहा कि राज्य सरकार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही है। बिजली, सड़क, पानी और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में ठोस सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रदेश को नक्सलमुक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री साव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भरोसा जताया कि वहाँ जनता एक बार फिर एनडीए पर विश्वास जताएगी। उन्होंने कहा, “एनडीए को इस चुनाव में भारी बहुमत मिलेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ मैं भी बिहार में प्रचार के लिए रैलियों में हिस्सा लूंगा।”
साव ने अंत में कहा कि जनता ने भाजपा के शासन में ‘डबल इंजन सरकार’ के फायदे देखे हैं और यही विश्वास पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।