दमोह। जिले के सतरिया गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत ने युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा को तालिबानी सजा सुनाई। इस सजा में युवक को अंजू पांडे की फोटो एआई से बनाई गई तस्वीर के आधार पर पैर धोने और उसी पानी को पीने के लिए मजबूर किया गया।
दरअसल, पुरुषोत्तम कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अंजू पांडे की फोटो एआई से संपादित कर वायरल की थी। यह फोटो वायरल होते ही गांव में नाराजगी फैल गई और पंचायत ने युवक को सजा देने का निर्णय लिया। सजा के दौरान पूरे गांव के लोग मौजूद थे और प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया। युवक ने सभी के सामने पैर धोकर पानी पिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
बाद में पुरुषोत्तम कुशवाहा ने एक और वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अंजू पांडे को अपना गुरु और खुद को शिष्य बताते हुए अपील की कि मामले में कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।