केरल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी ने की आत्महत्या, RSS पर यौन शोषण के आरोप

नेशनल डेस्क। केरल के कोट्टायम निवासी 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी ने हाल ही में आत्महत्या कर ली। उनका शव तिरुवनंतपुरम के थंबानूर स्थित एक लॉज में मिला। आत्महत्या से पहले आनंदु ने इंस्टाग्राम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कुछ सदस्यों पर यौन शोषण का आरोप लगाया।

युवक ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि बचपन से ही उसके साथ विभिन्न रूपों में यौन शोषण किया गया। उन्होंने लिखा कि उनके माता-पिता ने उन्हें संघ की शाखा में शामिल कराया था, जहां पड़ोसी एनएम ने तीन साल की उम्र में उनका शोषण किया। इसके अलावा एसएस के आईटीसी और ओटीसी कैंपों में भी इसी तरह की घटनाएं हुईं।

सुसाइड नोट में आनंदु ने बताया कि उनकी मौत का कारण कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं बल्कि बचपन से प्राप्त गहरी मानसिक चोट थी। उन्हें हाल ही में ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) का निदान हुआ था, जो उनके अनुसार संघ के सदस्यों द्वारा किए गए शोषण की वजह से बढ़ा।

युवक ने नोट में यह भी लिखा कि संघ के लोगों से दोस्ती न करें, चाहे वे पिता, भाई या कोई करीबी क्यों न हों। उन्होंने कहा कि उनके पास सीधे सबूत नहीं हैं, लेकिन उनके जीवन की पीड़ा ही सबसे बड़ा सबूत है।

इस मामले के राजनीतिक विवाद में बदलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने RSS पर गंभीर यौन शोषण के आरोपों की पूरी तरह जांच कराने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आनंदु ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि उन्हें कई बार संघ के सदस्यों द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *