बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय और वार्ड आया के 100 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षा आयोजित की। बिलासपुर में इसके लिए 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश के दौरान सख्त चेकिंग की गई।
सीएमडी कॉलेज परीक्षा केंद्र में नियमों के उल्लंघन पर दो परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। कोरबा से आए विनय सागर ने भूरे रंग का हाफ टी-शर्ट पहन रखा था, जिसे ड्रेस कोड उल्लंघन मानते हुए उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा देने के लिए विनय ने अंततः टी-शर्ट उतारकर नंगे बदन परीक्षा दी।
वहीं, एक छात्रा का टी-शर्ट डार्क रंग का होने के कारण उसे भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। शहर से बाहर की होने के चलते वह परीक्षा छोड़े बिना कोई विकल्प नहीं बचा सकी। व्यापमं के अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए सख्त जांच की गई।