बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध शराब बिक्री को लेकर हुए गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों पर लकड़ी के बत्ते से हमला किया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, करबला इलाके का रहने वाला किशन यादव (19) शनिवार रात अपने दोस्त साहिल सोनकर के साथ दयालबंद से लुतरा उर्स देखने गया था। दोनों तड़के करीब तीन बजे लौट रहे थे, तभी साहिल सोनकर ने शराब पीने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों तिफरा सब्जी मंडी के पास अवैध रूप से शराब बेचने वाले साहिल साहू के पास पहुंचे।
शराब की अधिक कीमत को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया गया कि साहिल साहू ने 120 रुपये की शराब की बोतल के लिए 250 रुपये मांगे। कीमत को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसके बाद साहिल साहू ने अपने साथियों को बुला लिया।
इसके बाद सभी ने मिलकर दोनों युवकों पर हमला कर दिया। किशन यादव को दौड़ा-दौड़ाकर लकड़ी के बत्ते से पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।