रायपुर। महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के भांजे पुलकित चंद्राकर और उसके दो साथियों को पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के बरौंद टोल नाके से गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन तीनों ने रायपुर के जूक क्लब में मोवा निवासी अज्जू पांडे की लात-घूंसों से पिटाई की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और उनसे कहलवाया—“अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है।”
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना शामिल हैं। उनके पास से एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा के अनुसार, 21 सितंबर की रात VIP रोड स्थित जूक बार में इन आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उस समय प्रेम कुमार वर्मा और शुभम साव को मौके से ही पकड़ लिया गया था, जबकि बाकी तीन आरोपी फरार हो गए थे।
करीब 20 दिनों तक लगातार तलाश के बाद, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। इसके बाद टीम ने बरौंद टोल नाके पर टोल कर्मचारियों के रूप में तैनाती कर दी। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को रायपुर लाकर उसी स्थान पर जुलूस निकाला गया, जहां घटना हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य कानून के प्रति जागरूकता और अपराध के विरुद्ध सख्त संदेश देना था।