शिवपुरी में किसान न्याय यात्रा के दौरान जीतू पटवारी का सिंधिया पर हमला, बोले – ‘इनकी चमड़ी मगरमच्छ से भी मोटी हो गई है’

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा रविवार को शिवपुरी पहुंची, जहां आयोजित सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा प्रहार किया।

कार्यक्रम से पहले पटवारी ने गुना बायपास पर सड़क हादसे में मारे गए दंपत्ति दीपक और प्रियंका कुशवाह के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक दंपत्ति की दो वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया। हादसा करवा चौथ के दिन हुआ था। पटवारी ने कहा कि गंभीर हालत में दीपक को एंबुलेंस से भोपाल ले जाने के लिए 9,500 रुपये वसूले गए, जो बेहद दुखद है।

सभा के दौरान जीतू पटवारी ने कहा, “सिंधिया की चमड़ी मगरमच्छ से भी मोटी हो गई है। भाजपा को इतने वोट मिल गए, फिर भी जनता की पीड़ा इन तक नहीं पहुंचती। अब इन्हें हराना जरूरी है।”

किसान न्याय यात्रा के इस चरण में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक फूलसिंह बरैया, पंकज उपाध्याय, बाबू जंडेल, हरिबाबू राय, कैलाश कुशवाहा, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *