नशे के कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए राजपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

पहली कार्रवाई शनिवार को बघिमा स्थित शर्मा ढाबा में की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर जब टीम ने ढाबे में दबिश दी तो वहां अरुण कुमार सिंह नामक व्यक्ति मिला, जो ढाबे का संचालन मालिक की अनुपस्थिति में कर रहा था। तलाशी के दौरान ढाबे, उसके आवास और इनोवा कार से 13 नग सिंबा स्ट्रांग बियर, 2 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की और 10 पाव आफ्टर डार्क व्हिस्की बरामद की गईं। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कार्रवाई राजपुर के बूढ़ा बगीचा क्षेत्र में की गई। यहां सूरज सोनी नामक व्यक्ति के घर और दुकान से 53 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 53 नग AVIL इंजेक्शन जब्त किए गए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दोनों आरोपियों को 11 अक्टूबर 2025 को न्यायालय राजपुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया गया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा संभाग को नशे के प्रभाव से मुक्त कराने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह और ओम प्रकाश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *