फॉर्म में गिरावट का असर, रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव; शार्दुल ठाकुर को सौंपी मुंबई की कप्तानी



मुंबई। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब दौर अब घरेलू क्रिकेट में भी असर दिखा रहा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच के लिए जारी की गई टीम में सूर्यकुमार को शामिल नहीं किया है। बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने उनकी मौजूदा फॉर्म और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

एशिया कप में खिताबी जीत के बावजूद सूर्या रहे नाकाम
हाल ही में संपन्न एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब तो जीता, लेकिन उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही। उनके बल्ले से इस दौरान कोई बड़ी पारी नहीं निकली। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

रणजी ट्रॉफी से बाहर, नए खिलाड़ियों को मौका
15 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच में मुंबई की टीम का सामना जम्मू-कश्मीर से होगा। शुक्रवार को घोषित 16 सदस्यीय स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नहीं है। माना जा रहा है कि चयन समिति ने इस बार नए खिलाड़ियों को अवसर देने के उद्देश्य से कुछ बदलाव किए हैं। साथ ही, सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आराम देने की संभावना भी जताई जा रही है।

शार्दुल ठाकुर को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
मुंबई टीम में इस बार नेतृत्व में भी बदलाव किया गया है। पिछले सीजन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जिम्मेदारी से स्वयं को अलग कर लिया था, जिसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। रहाणे हालांकि टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वहीं, टी20 टीम में शामिल शिवम दुबे को भी रणजी स्क्वॉड में जगह दी गई है।

सूर्यकुमार के लिए यह फैसला एक संकेत माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन आने वाले दिनों में उनसे फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहा है, ताकि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे में एक बार फिर अपनी पहचान के अनुरूप प्रदर्शन कर सकें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *