बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपने कमेंट में लिखा कि जो भी सांसद को गोली मारेगा, उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस घटना के बाद सांसद के समर्थकों में गहरा आक्रोश है।
सूत्रों के मुताबिक, सांसद राजकुमार रोत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस महानिरीक्षक (IG) को शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
यह धमकी मंगलवार को उदयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सामने आई। वार्ता में सांसद ने नाई थाना पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह एक हत्या के मामले में निर्दोष आदिवासियों को झूठे आरोपों में फंसा रही है और उनकी जमीनें हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। यह पूरी वार्ता फेसबुक पर लाइव प्रसारित हो रही थी, तभी चंद्रवीर सिंह नाम के यूजर ने लाइव कमेंट में यह धमकी दी और बाद में अपना अकाउंट हटा दिया।
कमेंट में धमकी के साथ सांसद पर ईसाई होने और समाज में तनाव फैलाने के गंभीर आरोप भी लगाए गए। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
सांसद राजकुमार रोत ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी धमकियां न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन के लिए खतरा हैं, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द पर भी सीधा प्रहार है। उन्होंने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।