रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-Raipur) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ईसीई विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का दुरुपयोग करते हुए कॉलेज की 36 छात्राओं की फेक अश्लील फोटो और वीडियो तैयार किए।

जब कुछ छात्राओं को इस घिनौनी हरकत की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत संस्थान प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत मिलते ही प्रबंधन ने छात्र के कमरे की तलाशी ली और उसका मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त कर लिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर छात्र को तुरंत निलंबित कर संस्थान से बाहर निकाल दिया गया।
डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश व्यास ने कहा कि यह “गंभीर और संवेदनशील मामला” है। संस्थान ने महिला स्टाफ की विशेष जांच समिति गठित की है, जो तकनीकी और अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
छात्राओं को अब डर है कि कहीं यह फेक सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड या शेयर तो नहीं कर दी गई। मामले की जांच तेजी से जारी है।